मझौवां(बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ भारतीय स्टेट बैंक शाखा से सोमवार को बैंक आए एक ग्राहक की बाइक चोरी हो गयी. सूचना पर पहुँचे प्रभारी एसओ सोनू कुमार ने पीड़ित से पूछताछ कर तहरीर ली.
रेवती थाना क्षेत्र के पियरौंटा निवासी रणवीर सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामगढ में किसी बैंकिंग कार्य से अपने पत्नी के साथ बाइक स्पलेंडर प्लस UP60F1149 (रंग काली) से आए थे. बाइक को बैंक के सामने एनएच-31 के किनारे खड़ी कर बैंक में चले गये. काम निपटा कर लौटे तो वहां बाइक न देख अवाक रह गये. जिसकी तत्काल सूचना थाना हल्दी पर दी. मौके पर पुलिस पहुँच छानबीन में जुट गयीं है.