संस्कृत, संस्कृति व संस्कार का हो रहा लोप

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लौवाडीह ग्राम में कथा व्यास आचार्य श्री हरि प्रकाश जी महाराज के द्वारा अति प्राचीन स्थान श्री राधा माधव धाम आश्रम तथा हरि ओम सेवा संस्थान के केन्द्रीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शिव के रूद्राभिषेक द्वारा किया गया.

द्वितीय दिवस पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया. तत्पश्चात हवन एवं पूजनोपरान्त प्रसाद एवं भण्डारे का आयोजन किया गया. इस धार्मिक आयोजन की अध्यक्षता बच्चन पाण्डेय ने की. इस कार्यक्रम में पधारे सन्त पगला बाबा ने धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि इस समय संस्कृत संस्कृति एवं संस्कार का लोप हो रहा है. इसी की रक्षा एवं इसको जागृत करने के लिए तथा विश्व कल्याण के लिए इस आश्रम की स्थापना की गयी है. जिससे हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विराट ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, व्यवस्थापक उमेश मिश्र, गौतम पाण्डेय, रमाशंकर राय, जनकदेव राय, सोनू राय, शिशिर कुमार राय, हरेन्द्र नाथ राय, पारस पाण्डेय, बच्चा बाबा, राधेरमण राय समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’