सर रॉबर्ट लुई ब्रेल की जयंती समारोह में उमड़ा जन सैलाब

Crowd gathered at the birth anniversary celebration of Sir Robert Louis Braille
सर रॉबर्ट लुई ब्रेल की जयंती समारोह में उमड़ा जन सैलाब
संस्थान के स्थापना के लिए रमाशंकर और उनके भाइयों ने जमीन किया दान
नि:शक्त जन सेवा संस्थान के सचिव राजकुमार गुप्त ने जताया आभार

बलिया. दृष्टिहीन विकलांगों के लिए संचालित संस्था निःशक्त जनसेवा संस्थान ने रविवार के दिन बाबूबेल, बेलहरी में सर रॉबर्ट लुइ ब्रेल का जन्म दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के सचिव राजकुमार गुप्ता द्वारा दर्जनों दृष्टिबाधित दिव्यांग लोगों में कंबल का वितरण किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह ने कहा कि ऐसे दिव्यांग लोगों की सेवा करने का मौका मिला है, यह कम नहीं है.

मैं जनपद में दृष्टिबाधित विद्यालय की स्थापना करने के लिए जिला योजना में प्रस्ताव रखुंगा और इसके लिए मुझे किसी बड़े नेता या अधिकारी का दरवाजा खटखटाना भी पड़े तो मैं दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर यह कार्य करूंगा.

विशिष्ट अतिथि साहू हितकारिणी समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार ने पिछले कई दशक से दृष्टि बाधितों के लिए लगातार कार्य करने के लिए राजकुमार जी को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के दौरान बाबूबेल निवासी रमाशंकर गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता एवं द्वारिका प्रसाद गुप्ता ने निशक्त जन सेवा संस्थान को अपनी चार कट्ठा जमीन दान में दिया जिसका सभी दृष्टिबाधितो सहित उपस्थित ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत कर उन्हें धन्यवाद दिया.

Crowd gathered at the birth anniversary celebration of Sir Robert Louis Braille

इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह, अरुण कुमार, विजय प्रकाश, जय गुप्ता, के के पाठक, रणजीत सिंह, संदीप गुप्ता, उमाशंकर जी, विनोद जी, रमाशंकर गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, पप्पू जी, सुशील चौबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. सभी ने दृष्टि बाधित लोगों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की. संचालन विजय प्रकाश गुप्ता ने किया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’