ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये फसलों की समस्याओं पर चर्चा

सुखपुरा: मलहुआ ग्राम पंचायत में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कृषि से संबंधित ऑडियो कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इसमें धान, आम, मिर्च, अमरुद, नींबू और मक्का में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई.

ऑडियो के जरिये रिलायंस फाउंडेशन के एक्सपर्ट डॉ. एनके सिंह ने किसानों को सलाह दी इस कार्यक्रम का समन्वय और व्यवस्थापन रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि राहुल सिंह ने किया. इसके अलावा किसानों को टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 1800 419 8800 की भी जानकारी दी गई.

इस पर कृषक समय-समय पर अपनी कृषि, पशुपालन और मौसम संबंधी जानकारी ले सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’