काजीपुर में संकट गहराया, मासूम की हैजा से मौत

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। काजीपुर गांव में कालरा की चपेट में आने से रिजवाना (7) पुत्री गुड्डू की मौत हो गई. जबकि परिवार के आधा दर्जन अन्य सदस्य भी उसकी चपेट में आ गए हैं, जिनमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में व बाकी का सिकंदरपुर के अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें – लिया के पुलिसकर्मी को बरियारपुर स्टेशन पर गोली मारी

गांव के प्रधान अशोक कुमार कनौजिया की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रोग के आगे प्रसार पर रोक के उपाय में लगी लग गई है. मृत रिजवाना को बुधवार को अचानक उल्टी दस्त होने लगी थी. गांव के डॉक्टर के काफी इलाज के बाद भी उसकी तबियत नहीं संभली और देर शाम उसने दम तोड़ दिया. दूसरे दिन उसका अंतिम संस्कार के बाद परिवार वाले घर लौटे.

इसे भी पढ़ें – आखिर रिजवी के पीठ में छुरा कौन घोंप रहा है

उसी दौरान परिवार के गुड्डू (35), इमामुद्दीन (30), जुगनू (14),  आरिफ (8), आसिफ (5), जुनेद (4) पुत्रगण सरल अहमद भी एक-एक कर कलरा की चपेट में आते गए. गांव के डॉक्टर के इलाज से फायदा नहीं होने पर सभी को सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होता देख डॉक्टर ने गुड्डू, जुनैद व इमामुद्दीन को सदर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया.

इसे भी पढ़ें – चौबेछपरा के बाद गोपालपुर और दुबेछपरा में संकट गहराया


 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’