मंगलवार को बलिया में 73, तो यूपी में 6,743 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि

बलिया। मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 73 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इस तरह यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 4291 हो गई है. आज मिले संक्रमितों में तीन केस जिला जेल में मिले हैं. वही, संक्रमित मृतकों की संख्या 53 है.

नए कोरोना मरीजों में ज्यादातर बिना लक्षण वाले हैं. अब तक कुल 75,532 सैम्पल की जांच हुई है. हालांकि, कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद में भी इजाफा हुआ है. अब तक 3,748 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 490 है. जिले में रिकवरी रेट 87.34 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.23 है. वहीं, कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने 418 कंटेनमेंट जोन बनाये हैं. इसमें सबसे अधिक 169 सदर तहसील क्षेत्र में बनाए गए हैं.

उधर हमारे लखनऊ प्रतिनिधि के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 73 और मरीजों की मौत हो गई तथा 6,743 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 73 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4047 हो गई है. लखनऊ में सबसे ज्यादा नौ लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256 है, जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,11,170 हो गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’