अयोध्या प्रकरण पर अदालत के फैसले का करेंगे सम्मान

दुबहर : जनपद की साहित्यिक सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्था मंगल पांडे विचार मंच की बैठक गुरुवार को नगवां ढाला स्थित विचार मंच के कार्यालय पर अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में न्यायालय का निर्णय कभी भी आ सकता है जिसको लेकर प्रशासनिक गलियारे में गहमागहमी देखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर समाज के प्रबुद्ध वर्ग का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि समाज के सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाये रखें. इसके लिए न्यायालय का जो भी निर्णय आए उसका हम सभी को सम्मान करना होगा.

प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि भारत की पहचान ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता में रही है. किसी भी अफवाह से बचते हुए हमें देश की एकता के लिए अदालत के निर्णय का सम्मान कर आपसी सौहार्द्र बनाए रखना चाहिए.

इस मौके पर गणेशजी सिंह, पन्ना लाल गुप्ता, अंजनी सिंह, अजय पांडे, उमाशंकर पाठक, सूर्य प्रताप यादव, डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद, अख्तर अली, रविंद्र तिवारी, सरल पासवान आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’