सिकंदरपुर, बलिया. उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के रसोइए का कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील में हलचल मच गई. इस दौरान एहतियात के तौर पर शुक्रवार को तहसील बन्द कर दिया गया.
इस संबंध मे जानकारी देतें हुए उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि रसोइए की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर तहसील को बंद कर सभी तहसील कर्मचारियों का कोरोना जांच कराया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं.
एसडीएम ने बताया कि सोमवार से पुनः तहसील का मुख्य गेट आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने आम लोगों को ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ का नारा याद दिलाया तथा उनका पालन करने की नसीहत दी.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)