बलिया में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई, नए मामलों में भारी कमी, टेस्टिंग बढ़ी

बलिया. कोरोना की रफ्तार मई के आखिरी हफ्ते में काफी धीमी हो गई है।  सरकारी प्रयासों और लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड कमी आई है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन में बताया कि जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के सिर्फ 22 नए मामले ही सामने आए। बुधवार को बलिया में 269 लोगों को इलाज के बाद ठीक होने के बाद घर वापस भेज दिया गया। अब जिले में मात्र 358 एक्टिव केस ही बचे हैं।


प्रशासन ने अब कोरोना की टेस्टिंग भी काफी बढ़ा दी है। एक महीने पहले रोजाना 2 हजार के आसपास लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे वहीं बुधवार को 4,053 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के टेस्ट किए गए।


जनपद में गठित निगरानी समितियों के द्वारा 657 गांव में भ्रमण किया गया और कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। निगरानी समितियों ने 169 व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया इसके अतिरिक्त निगरानी समितियों के प्रयास से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य एवं सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। इन प्रयासों का असर अब दिखने लगा है।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         


(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE