बलिया में बुधवार को कोरोना की रफ्तार में दोगुना तेजी

बलिया में कोरोना ने मानों मंगलवार को थोड़ा सा आराम किया और फिर बुधवार को दोगुना तेजी से चल पड़ा. मंगलवार को आए आंकड़ों के मुकाबले बुधवार को बलिया में कोरोना के करीब दोगुने नए मामले दर्ज किए गए.

 

 

बुधवार 21 अप्रैल को बलिया में कोरोना संक्रमण के 338 नए मामले सामने आए जबकि इससे पहले मंगलवार को नए मामलों की संख्या 193 रही. हालांकि इससे पहले सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 560 तक पहुंच गए थे.

 

 

जिले में बुधवार को सामने आए नए मामलों के बाद अब सक्रिय केसों की संख्या 3,359 हो गई है. जिले में अब तक 3,84,951 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. बताते चलें कि मंगलवार को कुल 2,173 सैंपल लिए गए थे. इससे पहले सोमवार को 2,380 लोगों के सैंपल लिए गए और रविवार को कुल 2,863 सैंपल लिए गए थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’