

उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलेगी. उत्तर प्रदेश शासन ने इस संबंध आदेश जारी किया है.
आदेश में निर्देश दिया गया है, कि जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में निर्धारित उपस्थित की सीमा और रात में कर्फ्यू (रात 10 बजे से 6 बजे तक) में छूट दी गई है. प्रदेश की समस्त पुलिस लाइन और जेल में जन्माष्टमी को भव्य रूप से परंपरा के अनुसार मानाए जाएं.
यह भी सुनिश्चित किया जाए कार्यक्रमों में सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें.
