जिले की सहकारी समितियों को करेंगे सुदृढ़: मुकुट बिहारी

बलिया : जिले की सहकारी समितियों को एक साथ अभियान चलाकर सुदृढ़ किया जाएगा. यह बात प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कही. मौका था टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हॉल में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की बलिया शाखा की 42वीं वार्षिक निकाय की बैठक का.

 

 

 

 

बैठक के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बैंक के जमाकर्ताओं की 25 प्रतिशत की तिमाही भुगतान के साथ ही कर्मचारियों की कमी भी पूरी की जायेगी.

 

 

उन्होंने कहा कि समितियों की जमीन को भूलेख में दर्ज कराया जायेगा. इस दौरान बैंक के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सहकारी समितियों के खस्ताहाल भवनों की मरम्मत करवाने की मांग की. साथ ही, समितियों के मुलाजिमों को नियमित मानदेय देने की भी मांग की.

 

 

 

 

बैठक के दौरान बैंक के चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर ने बैंक का लेखा-जोखा पेश किया. कार्यक्रम में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंह, पूर्व विधायक सुधीर राय के अलावा बैंक के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’