- एक विश्वास और उम्मीद के साथ आने की बात कही पुलिस अधीक्षक ने
बांसडीह :अयोध्या में मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर जिले के एसपी देवेन्द्र नाथ ने बांसडीह पहुंचे. उन्होंने कोतवाली परिसर में इलाके के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की.
उन्होंने लोगों से मंदिर प्रकरण पर इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने कहा कि कहीं से कोई शिकायत हो तो सीधा थाना प्रभारी से संपर्क कर बतायें उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में लोग उनसे भी संपर्क कर सकते हैं. एसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोगों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह एक विश्वास और उम्मीद के साथ यहां आये हैं.
एसपी देवेंद्र नाथ ने बांसडीह के इतिहास को गौरव का बताते हुए इसकी तारीफ भी की. हर पर्व-त्योहार, शादी-विवाह आदि के मौकों यहां के लोगों में एकता रही है. एसपी ने लोगों से उसी आपसी सौहार्द की उम्मीद जताई. मंदिर प्रकरण में अदालत का जो भी निर्णय होगा, लोग आपसी सद्भाव बनाये रखेंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस को भी लोगों के सहयोग की जरूरत होती है.
इस मौके पर उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह मुन्ना, पूर्व ब्लाक प्रमुख रघुवर मिश्रा, विद्या शंकर पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, रामराज तिवारी, झमन सिंह, सुरेंद्र निषाद, पिंटू खान, इकलाख, डॉ. डीके शुक्ला, राकेश तिवारी आदि भी मौजूद थे.