किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

बैरिया : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीबी मिश्र के नेतृत्व में बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे. उन्होंने बैरिया के SDM अशोक चौधरी को 10 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा.

 

 

ज्ञापन में किसानों बैंक कर्ज में राहत देने, खेती का समर्थन मूल्य दिलाने, बिजली बिल कम करने, आवारा पशुओं से किसानों की परेशानी दूर करने सहित कुल 10 मांगें शामिल थीं. SDM ने ज्ञापन पर नियमानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर इंटक के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह, पारसनाथ वर्मा, विश्वकर्मा शर्मा, प्रभात सिंह, सुनील सिंह, पूजा वर्मा, जयप्रकाश तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता थे. सीबी मिश्र ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह आन्दोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’