रसड़ा (बलिया)| उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल्मीकि त्रिपाठी को लेक्सपैड का निदेशक मनोनीत होने पर जनपद में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दयानन्द बाल विद्या मन्दिर के प्रांगण में गर्मजोशी के साथ स्वागत एवम अभिनंदन किया.
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि बाल्मीकि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक धनञ्जय कनौजिया ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया. संजय जायसवाल, भानुप्रताप सिंह, दिनेश सिंह गोधन, अविनाश सोनी, सुशील सोनी, अजित भारद्वाज, प्रवीण सिंह, हिमांशु सिंह, सागर बर्नवाल, सत्या सिंह, दिनेश तिवारी, विनोद तिवारी, पंकज सिंह, प्रेम प्रताप तिवारी, प्रेमचन्द सिंह, संजीत कुमार खरवार आदि कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को माल्यापर्ण कर स्वागत किया.
बतौर मुख्य अतिथि बाल्मीकि तिवारी ने कहा की जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ पार्टी ने मुझे जिम्मेवारी सौपी है. उस कसौटी पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा. विधायक धनञ्जय कनौजिया ने सरकार की उपलब्धियो पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार का काम जनता के बीच दिखने लगा है. इस मौके पर नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नरायन सोनी, समाज सेवी राजेश गुप्त, डॉ रामानुज मिश्रा, सरिता सिंह, अवधेश सिंह आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपाल जी सोनी तथा संचालन राजेश कुमार कुशवाहा ने किया.