बलिया। मुर्गी चरने के विवाद में नरहीं थानान्तर्गत लक्ष्मणपुर चट्टी पर मुर्गा बेचने वालों ने आपस में छुरेबाजी कर ली. जिसमें मुनन नट पुत्र इस्लाम नट 45 साल गंभीर रूप से घायल हो गया.
मंगलवार की शाम 3 बजे मुनन नट की मुर्गी चरते हुए इशू खान के दरबे में चली गई. जिसको लेकर आपस में तू तू मैं मैं शुरू हो गया, और देखते ही देखते दोनो में छुरेबाजी होने लगी. जिसमें मुनन घायल हो गया. यह दोनों तेतारपुर के रहने वाले हैं, और लक्ष्मणपुर चट्टी पर मुर्गा बेचने का काम करते हैं.
दोनो पक्षो में एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी हुई. जिससे चट्टी पर भगदड़ मच गयी थी. लोग अपने आपको बचा कर इधर-उधर भागते दिखे.
घायल को नरहीं सीएचसी पहुंचाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने इशू खान को गिरफ्तार कर लिया है.
लक्ष्मणपुर प्रधान रणविजय राय ने बताया कि यह आये दिन होने वाली घटना है. दुकान हटाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन को पत्रक दिया था. जिस पर तहसीलदार ने दुकान हटाने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस आजतक उसपर अमल नही करा सकी है.