द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय के संस्थापक के धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर शोक

बैरिया(बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के संस्थापक डा नरेन्द्र बहादुर राय की धर्मपत्नी बारामती देवी (65) का निधन सोमवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके आकस्मिक निधन की सूचना पर शिक्षक, समाजसेवी व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई. लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके दरवाजे पर उमड़ पड़े. उनका अंतिम संस्कार पवित्र गंगा-तट पर किया गया. मुखाग्नि उनके पति डा नरेन्द्र बहादुर राय ने दिया. स्वर्गीया सिंह अपने पीछे पुत्र पौत्र, पुत्री, नाती सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गई है. उनकी अंतिम यात्रा में प्राचार्य डा अरविंद राय, चंदन सिंह, दयाशंकर सिंह, अरविंद सिंह, दयाशंकर पाण्डेय, मृत्युंजय उपाध्याय, विद्यानाथ सिंह, सच्चिदानंद, निर्भय कुमार, प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’