नुकसान के मुआवजे के लिए होगा सर्वे: सुरेंद्र सिंह

बैरिया : इस बार आयी बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में बैरिया भी शामिल है. बाढ़ पीड़ितों की राहत और घर-फसलों के नुकसान के मुआवजे की बाबत बैरिया के विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के साथ बलिया लाइव के संवाददाता ने बात की.

बाढ़पीड़ितों को राहत के सवाल पर विधायक ने कहा कि सरकार ने राहत सामग्री मुहैया करायी. विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 8000 तिरपाल बंटे हैं. खाने के पैकेट वितरण के सवाल पर विधायक ने कहा कि किसी बात के लिए विधायक या सांसद को दोषी ठहरा देते हैं. दरअसल ऐसी बात नहीं है. उन्होंने माना कि किसी को अधिक मिल गया.

लोगों के घर-फसल तबाह होने के मुआवजे पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वे कराया जायेगा. राहत वितरण न होने के सवाल पर विधायक ने कहा कि सबके बीच वितरण हुआ है. उन्होंने माना कि किसी को अधिक मिल गया मगर सबको राहत सामग्री मिली है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’