
बांसडीह: सुरहा ताल से नहर में ज्यादा पानी से फसलों को हुए नुकसान को लेकर क्षेत्र के किसानों ने मुआवजे के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
किसान नेता अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में बकवा गांव के लोगों ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बकवा नरला में नहर का पानी बढ़ने सै फसल डूब गए हैं. साथ ही, कई कच्चे मकान भी गिर गये हैं.
सुरहा ताल से सटे इलाकों को बाढ़ ग्रसित घोषित करने, बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने और ध्वस्त मकानों की जगह मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित करने की मांग की गई है.
मांग करने वालों में मारकंडेय सिंह, परशुराम सिंह, रामसनेही सिंह, परमेश्वर वर्मा, गजेंद्र सिंह, हरेराम सिंह, रणजीत बहादुरसिंह, कंचन देवी, प्रभावती, भद्र राजभर आदि शामिल थे.