

आसमान में दिखनी लगी रंग-बिरंगी पतंगे – 3 से लेकर 60 रुपए तक की मिल रही पतंग
बलिया. मकर सक्रांति पर्व के पारंपरिक खेल पतंगबाजी को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पेंच लड़ाने का सिलसिला छोटे-बड़े युवाओं द्वारा शुरू कर दिया है. जिससे आसमान में रंग-बिरंगे पतंग लहराते दिख रहे है. इसको लेकर शहर समेत जिले के सभी कस्बों तथा बाजारों में रंग- बिरंगी पतंग और मांझे की दुकानें सज गई है.
विशुनीपुर स्थित पतंग विक्रेेता आफताब ने बताया कि यह कारोबार हम लोग करीब चार दशक से करते चले आ रहे है. बताया कि जनपद में इसकी कोई खास दुकानें नहीं है.
नगर हो या देहात हर जगह किराना दुकानदार बेचने का काम करते है. बताया कि अभी पतंग की बिक्री न के बराबर है. नया साल आने के बाद बिक्री बढ़ जाएगी. कहा कि तीन रुपया से लेकर 60 रुपये तक की पतंग है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
वहीं खुला में मंझा एक रुपये हाथ बेचा जा रहा है. बताया कि चाइनीज मांझा शासन से प्रतिबंध लगने के बाद जनपद में कहीं भी कोई दुकानदार नहीं बेच रहा है. जंगेअली मोहल्ला निवासी बदरेआलम ने बताया कि पतंग का कारोबार पुश्तैनी है, लेकिन वर्तमान में बिक्री कुछ खास नहीं है.
उधर, नगर से लेकर देहात के छतों पर बच्चे व युवा पतंग का पेंच लड़ाना शुरू कर दिया है. जिससे आकाश में रंग-बिरंगी पतंगे दिखती नजर आ रही है. वहीं मकर सक्रांति के दिन आसमान में काफी संख्या में पतंगे एक-दूसरे संग पेंच लड़ाती दिखेंगी.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
