उत्तर प्रदेश में भी 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं रद्द

सीबीएसई, आईसीएई बोर्ड और कई अन्य राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बैठक के बाद बताया कि यूपी में 12वीं कक्षा की परीक्षा कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है.

दिनेश शर्मा ने बतायाकि COVID की वर्तमान परिस्थितियों व बच्चों की स्वास्थ्य तथा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा को निरस्त कर विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जायेगा.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी अध्यक्षता में 1 जून को हुई बैठक में सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला हुआ था. फैसले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था. उन्होंने इसे स्टूडेंट्स के हित में जरूरी कदम बताया था. अब मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया है कि केंद्र सरकार व पीएम मोदी के निर्णय से प्रेरणा लेते हुए उत्तर प्रदेश में भी बोर्ड परीक्षा इस साल नहीं ली जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’