


- सिकंदरपुर और पकड़ी थाने की पुलिस पहुंची,मामला दर्ज
सिकंदरपुर : देखते-देखते खुशी के माहौल पर गम का ग्रहण लग गया. पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा गांव में आई बारात में नर्तकी के नाचने को लेकर बाराती-घराती में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान घर के एक अतिथि युवक की मौत हो गई.
उससा गांव में सुरेश चौहान की लड़की की शादी थी. नगरा थाना क्षेत्र के खपटही गांव से बुधवार की शाम बारात आई थी. बारातियों द्वारा भोजन करने के बाद डीजे पर नर्तकी को नचाने की बात पर घराती और बाराती वालों में ठन गयी.
बात बढ़कर मारपीट तक आ पहुंची. निमंत्रण पर पहुंचे पास के गांव का ओमप्रकाश राम(28) पुत्र दिनेश राम अपनी बाइक चालू कर रहा था. तभी बारातियों में से किसी ने उसे पीटना शुरू कर दिया. वह भागकर बचना चाहा, लेकिन पिटाई के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

इसके बावजूद बारातियों ने घर में घुसकर प्रदुमन चौहान को भी बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया. उसका इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है.
सूचना पर पकड़ी और सिकंदरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.