बलिया। मंडलीय बाल क्रीड़ा रैली में आयोजित जूनियर बालक वर्ग के समूहगान में बलिया ने बाजी मारी, जबकि दूसरे स्थान पर आजमगढ़ रहा. एकांकी मऊ के खाते में गयी, जबकि दूसरे नम्बर पर बलिया व तीसरे पर आजमगढ़ रहा. योगाभ्यास में बलिया अव्वल रहा, उपविजेता मऊ बना. वहीं, बालिका वर्ग में समूह गान मऊ के नाम रहा. इसमें बलिया को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. एकांकी में आजमगढ़ के बच्चों ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि मऊ व बलिया को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला. योगाभ्यास में बलिया प्रथम तथा मऊ द्वितीय रहा.
गोला, चक्का फेक तथा योगासन में बलिया का दबदबा
लम्बी कूद प्राथमिक वर्ग बालिका में बलिया की मिस्कीला प्रथम, नीशू द्वितीय तथा अंकिता यादव तृतीय रही. बालक वर्ग की लम्बी कूद में भी बलिया का दबदबा रहा. इसमें मनीष प्रथम, कृष्णा द्वितीय तथा किशन तृतीय रहे. दोनों वर्ग के योगासन में बलिया ने जीत दर्ज किया. वहीं, जूनियर बालिका वर्ग की लम्बी कूद में बलिया प्रथम व दूसरे स्थान पर काबिज रहा, जबकि तीसरे स्थान पर आजमगढ़ रहा. बालिका वर्ग में मऊ को पहला व दूसरा स्थान मिला, जबकि बलिया को तीसरा. कबड्डी में बलिया की छात्राओं ने मऊ को हराया, जबकि बलिया के बालकों ने आजमगढ़ को. चक्का फेक में बलिया की अंजलि प्रथम, आजमगढ़ की खुश्बू द्वितीय तथा मऊ की शिवानी तृतीय रही. वहीं, गोला फेक में बलिया की अनीता को पहला स्थान मिला, जबकि बलिया की साधना दूसरे तथा आजमगढ़ की खुश्बू तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग के चक्का फेक प्रतियोगिता में बलिया के सोनू ने बाजी मारी. मऊ के अनिल द्वितीय तथा बलिया के मोहन तृतीय रहे. बलिया के सोनू ने सबसे दूर गोला भी फेका, दूसरे स्थान पर उपेन्द्र रहे.