बाल दिवस पर बच्चियों ने पेश किये मोहक गीत और डांस

सुखपुरा: बाल दिवस के अवसर पर जयनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र गुप्ता ने पंडित जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण किया.

विद्यालय और वर्ल्ड विजन के बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बच्चों ने लोक गीत, कैसेट डान्स और गीत प्रस्तुत किये.

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने चाचा नेहरू के जीवन पर चर्चा किया. विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ बेरूआरबारी के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत ही प्रेम था.

इस मौके पर प्रधानाचार्य ताराचंद गुप्ता व ब्लॉक एपीओ संजय भास्कर ने आगन्तुक का स्वागत किया. कार्यक्रम में संतोष गुप्ता, ताराचंद गुप्ता, प्रमोद सिंह, मनोज शर्मा, संजय भास्कर, सुनील सिंह, मोहन पाण्डेय, नगदनरायण सिंह आदि उपस्थित थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE