


बांसडीह: बड़ीबाजार में एक महिला ने चाय दुकानदार पर उसकी सात वर्षीया बच्ची से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
खबर है कि बांसडीह के बड़ी बाजार स्थित एक चाय की दुकान पर उसकी सात वर्षीय बच्ची रोज दूध लेने जाती थी. बच्ची की मां ने कहा कि दुकानदार उसकी बच्ची से छेड़खानी करता था. जब बच्ची मंगलवार की शाम को दूध लेने गई तो दुकानदार ने फिर अश्लील हरकत शुरू कर दी.

बच्ची ने अपनी मां को यह बात बतायी तो उसने दुकानदार से पूछताछ की. इसपर वह झगड़ने लगा. महिला ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को दी. प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.