हैंडपंप से नहाते समय करंट लगने से बालक की मौत

news update ballia live headlines

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में सोमवार की देर शाम एक 5 वर्षीय बालक टुल्लू पंप से नहाते समय प्रभावित विद्युत के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने विद्युत की मैन सप्लाई काटकर बालक को प्राथमिक उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में दाखिल कराया जहां पर जांच के उपरांत चिकित्सक ने बालक को मरा हुआ घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी गोलू राजभर 5 वर्ष पुत्र रामकिशुन राजभर टुल्लू पंप से नहाते समय हैंड पाइप का हंडिल पकड़ लिया. मशीन में प्रभावित विद्युत की चपेट में आ गया जिससे बालख की मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी सीयर पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक मदनलाल को हुआ वह तुरंत अपने मय हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंच गए.

 

घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने दहाड़ मार मार रोने लगे वही इस घटना के बारे में जानकारी होते ही नगर समेत अगल-बगल के लोग का भारी हुजूम जुट गया सभी के आंखें बालक को देखकर नम हो गई.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’