सीएससी सोनवानी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

live blog news update breaking
सीएससी सोनवानी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 

हल्दी, बलिया. क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर मंगलवार के दिन मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सक रूम, फार्मेसी वार्ड, प्रसव रूम, एक्सरे रूम, लैब, टेली परामार्श केंद्र, फार्मासिस्ट रूम तथा स्वास्थ्य केंद्र पर पानी पीने के लिए लगेआरओ प्लांट व स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति पंजिका,शिशु जन्म पंजिका आदि रजिस्टरो का बारीकी से निरीक्षण किया.जिसमे एक डाक्टर सहित सात स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पर मंगलवार के दिन जांच करने आए मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉo जयंत कुमार व डीपीएम डॉo आर०बी० यादव द्वारा महीनो से अनुपस्थित चल रहे दांत के डाक्टर सहित सात स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने की शिकायत पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है वही पत्रकारों को मांग पर एक्सरे को डिजिटलीकरण तथा लैब को बड़ा व सुविधाजनक बनाने का आश्वासन दिया.

बताया कि गर्मी के सीजन में बढ़ रहे आई फ्लू से बचने के लिए जो यहां पर दवाएं व ड्रॉप उपलब्ध नहीं है उसे तत्काल ही उपलब्ध करा दिया जाएगा इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर मुकर्रम अहमद, डॉक्टर जगमोहन प्रसाद सहित सभी डॉक्टर फार्मासिस्ट व कर्मचारी उपस्थित रहे.

सोनवानी से आरके की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’