बलिया : गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट बलिया के प्रांगण में मां गायत्री के अनन्य साधक, तपस्वी और प्रज्ञा पाक्षिक के प्रधान सम्पादक पं. वीरेश्वर उपाध्यायजी 17 फरवरी को आ रहे हैं.
विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आने वाले पं.वीरेश्वर उपाध्याय 18 फरवरी को 10:00 बजे से गायत्री शक्तिपीठ में प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल एवं सांस्कृतिक मंडलों के विशाल सम्मेलन में शामिल होंगे.
सम्मेलन में पं. वीरेश्वर उपाध्याय अमृत ज्ञान की वर्षा करेंगे. गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने बताया कि 11 वर्ष पूर्व इस महान विद्वान का आगमन हुआ था. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी रखे गए हैं.