बांसडीह : पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ के निर्देशन में लखनऊ न्यायालय में हुए बम विस्फोट को लेकर बांसडीह थाने की पुलिस हरकत में आ गयी. पुलिस ने बांसडीह चौराहा सप्तर्षि द्वार के पास दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.
लगभग चार घण्टे चले चेकिंग अभियान में हर गाड़ी वाले के खिलाफ एक-एक हजार रुपये का चालान काटा गया. इसमें तीन सवारी, हेलमेट आदि कारण रहे.
इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की भी जांच की गई. शरीर, बैग के अलावा गाड़ियों की डिग्गी वगैरह की गंभीरता से जांच की गयी.
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान 24 वाहनों का चालान किया गया. इसके अलावा चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई.