दुकानदारों को प्रमाणपत्र वितरित कर दी कड़ी हिदायत

हल्दी,बलिया. हल्दी बाजार के खोमचा, ठेला, रेहड़ी, मिस्ठान व मीट आदि 128 दुकानदारों को खाद्य रसद सुरक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण बुधवार के दिन स्टेट प्रोजेक्ट क्वाडिनेटर हेमंत मिश्र द्वारा किया गया. साथ ही सभी दुकानदारों को प्रमाण पत्र देकर हिदायत दी गई कि सभी दुकानदार प्राप्त प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करेंगे.

 

अपने खाद्य पदार्थो को खुले में नहीं रखेंगे, खाद्य पदार्थो में मिलावट नहीं करना है. अगर ऐसा कोई दुकानदार करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

 

इस मौके पर अनिमेश कुमार सिंह जिला समन्वयक, पवन पांडेय हेड कार्यपालक, सुनील पाण्डेय मैनेजर आदि कर्मचारी रहे.

(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’