समापन समारोह में 143 शिक्षकों-अनुदेशकों को प्रमाण पत्र वितरित

  • ब्लाक संसाधन केन्द्र बांसडीह में निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय चक्र का समापन

बांसडीह : ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसडीह में निष्ठा प्रशिक्षण के दूसरे चक्र का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह के दौरान प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये.

निष्ठा प्रशिक्षण का दूसरा चक्र 02 मार्च से 06 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया. इसमें 143 शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र और अनुदेशक शामिल हुए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

प्रशिक्षण समन्वयक सह एसआरपी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने कहा कि समेकित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निष्ठा प्रशिक्षण विद्यालय प्रमुख और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल है.

इसमें विद्यालय परिवेश को बेहतर बनाना, शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियां बताना और शिक्षण में आडियो और वीडियो सामग्री का प्रयोग कर बच्चों में अपेक्षित लर्निंग आउटकम शामिल हैं.

 

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भी पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने संकल्प लिया कि अपने विद्यालय के बच्चों के साथ वे गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग करेंगे.

 समापन समारोह को केआरपी नंदलाल मौर्या, पवन द्विवेदी, आदित्य कुमार, विजय कुमार, उपेंद्र कुमार तिवारी और केके सिंह ने संबोधित किया.

 

 

समारोह में एहसान उल हक अंसारी, अनुराग कुमार, एसआरजी संतोष चन्द्र तिवारी, गुरूदेव सिंह, अतुल कुमार सिंह, सत्यनारायण वर्मा, गोपाल पाठक, राजेन्द्र तिवारी, साधना गुप्ता, प्रियंका पाठक, सुमन, अर्चना, संगीता, अनिता, प्रतिभा, सत्येन्द्र सिंह, मुहम्मद अली आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE