भरौली (बलिया)। केंद्रीय ग्राम्य विकास मंत्री रामकृपाल यादव पहली अप्रैल को 12 बजे सिकन्दरपुर पहुंचेंगे.
उधर, फेफना विधायक व जल सम्पूर्ति राज्यमंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी के जनपद में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत के लिए उजियार में शुक्रवार को लखनऊ के छात्रनेता रजनीश राय के आवास पर एक तयारी बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि हजारों लोगों के साथ मंत्री उपेन्द्र तिवारी का उजियार मोड़ पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इस मौके पर भवानी शंकर राय, डॉ. विमलेश राय, बब्बन वर्मा, शिव प्रसाद यादव, मनीष राय, हिमांशु राय, सोनू राय, छोटू राय, डॉ. स्वामी नाथ वर्मा, राना प्रताप चौधरी, ददन प्रसाद व अन्य लोग उपस्थित रहे.