बैरिया : राज्य सभा के उपसभापति हरिवशं नारायण सिंह के बचपन की पाठशाला को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.
DDO मौली पाण्डेय ने मंगलवार को यहां समाजसेवी सूर्यभान सिंह द्वारा हर कक्षा में लगवाये गये सीसी टीवी कैमरा ( जीपीएस सिस्टम) के साथ का लोकार्पण किया.
यह सीसीटीवी कैमरा जिसके फोन से कनेक्ट होगा, पासवर्ड डालते ही कहीं से विद्यालय की हर गतिविधि देखी जा सकेगी.
बता दें कि सूर्यभान सिंह लोक नायक जयप्रकाश नारायण के गांव के सबसे पुराने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टोला काशीराय को अत्यआधुनिक सुविधा से युक्त कर रहे हैं.
इससे पूर्व दोनों विद्यालयों में उन्होंने बच्चों के लिए फर्नीचर मुहैया कराये थे. विद्यालय को चहारदीवारी से घेरने और गेट लगाने के काम की भी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि राज्य सभा के उप सभापति की भी बुनियादी शिक्षा इसी पाठशाला में हुई थी. उद्घाटन करते हुए DDO मौली पाण्डेय ने कहा कि समाज के मुखरित वर्ग अगर इसी तरह जागरूक हो जाय तो विद्यालय काफी विकसित होगे.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह, चन्दन सिंह, अरूण सिंह, रामबली यादव आदि मौजूद रहे.