
Category: प्रदेश









जिलाधिकारी को दिए पत्रक में सपाजनो ने कहा कि समाजवादी सरकार के दौरान अखिलेश यादव ने चांदपुर के सामने घाघरा नदी पर बिहार से जोड़ने वाला जो पुल दिया था, वास्तव में इस दियारे क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर होता लेकिन दुर्भाग्यवश नदी का कटान पुल के बगल से होने के कारण हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी में समा गई है









सूचना प्राप्त होते ही शहर कोतवाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना करने लगे. साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना की तथा दुर्घटना की जानकारी अपने स्तर से प्राप्त की. दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. जनता दुर्घटना स्थल पर एकत्रित हो गई सभी लोग अपने अपने स्तर से दुर्घटनाओं का बयां कर रहे थे.


विधान सभा बांसडीह के प्रभारी के रूप में ऋतुराज तिवारी ‘बिन्दु” को विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया. नव नियुक्त प्रभारी को उपस्थित लोगों ने बधाई दी. नव नियुक्त विधान सभा प्रभारी बिन्दु तिवारी ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो दायित्व मुझे दिया है. उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा.