
Category: पंचायत न्यूज़


गुरुवार की सुबह सहतवार थाने के एस आई हरेन्द्र सिह अपने हमराही सिपाहियों के साथ सहतवार थाने के सामने खड़े होकर गाड़ियों की जांच कर रहे थे. तभी कई ट्रक आते हुए दिखायी दिये. जिस पर आवश्यकता से अधिक लाल बालू लदा हुआ था. उन्होंने इसके कागजात दिखाने के लिए कहा, ड्राईवर कागजात नहीं दिखा पाये. सहतवार पुलिस 9 ट्रकों को सीज कर आवश्यक कार्रवायी में जुट गयी है.







गिरफ्तारी के बाद अपहृता बालिका के बयान के आधार पर धारा 366 ,376 (3 )पास्को एक्ट 3/4(2) बढ़ोतरी की गई. करीब डेढ़ महीना पूर्व अभियुक्त नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर नासिक लेकर चला गया था. उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. डेढ़ महीने बाद वह अपने गांव आया वहां से मुड़ियारी गया. मुड़ियारी से वह बांसडीह जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर मनियर पुलिस ने उसे घोघा चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया.

इस अवसर पर अर्जुन चौहान ने कहा कि नए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में जनपद कोरोना टीकाकरण अभियान में निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में अव्वल रहेगा. खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार दूबे पूरे ब्लॉक के ग्राम सभाओं में लग रहे कैम्प पर निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने का कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग टीकाकरण को लेकर जोर शोर से लगे हुए हैं.


प्रतियोगिता में 1600 मीटर की दूरी और 800 मीटर की दौड़ की गई थी. 1600 मीटर में अभय कश्यप ने प्रथम स्थान तथा 800 मीटर में दीपक सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्रमशः चंचल यादव, प्रकाश कश्यप ने द्वितीय स्थान तथा सोनू कुमार राजभर, राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी जीते धावकों को शील्ड और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया.

महाअभियान को सफल बनाने के युवा वर्ग की भागीदारी कारगर साबित होगी. इस टीकाकरण कार्यक्रम में एएनएम शारदा देवी,विजय कुमार गुप्ता वेरिफायर,इन्दू मिश्रा आशा कार्यकर्त्री,सोनम यादव पंचायत सहायक के साथ टी एन मिश्रा नें ग्रामीण भ्रमण के साथ ही प्राथमिक विद्यालय सेमरी पहुंचकर टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान की तथा स्वंय टीकाकरण कराया.

ग्राम प्रधान बहादुरा शिवनाथ प्रसाद पुत्र स्वर्गीय देवनाथ प्रसाद ने अपने दिए गए तहरीर में दर्शाया है कि उपरोक्त गणों ने एक गोल बनाकर विगत बुधवार की सायं करीब 6 बजे चुनावी रंजिश को लेकर मेरे दरवाजे पर आकर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किए. मेरे लड़के नितेश कुमार के विरोध करने पर सौदागर व विमलेश कुमार भारद्वाज मेरे लड़के को पकड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे तथा इम्तियाज अपने पास रखे हुए लोडेड कट्टे को निकाल कर मेरे लड़के पर फायर करने ही वाला था कि मैं तथा मेरा भाई श्री श्याम और भतीजा प्रदुम्न तथा गांव के अन्य लोगों ने दौड़ाकर कट्टा छीन लिया उसके बाद मनियर पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी.



कोई अनहोनी न हो
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. ग्रामीणों का कहना था कि यह अजगर सांप बाढ़ के दिनो में गंगा नदी में बह कर आया होगा. क्योंकि जहां सांप मिला है वहां से थोड़ी दूरी पर इस समय गंगा का छाड़न है. इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक यादव ने बताया की अजगर को रेस्क्यू करने के लिए टीम भेज दी गई है उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

मनियर थाने के उपनिरीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि एक पक्ष से तेजा सिंह उर्फ दिनेश सिंह पुत्र डब्लू सिंह, छोटू सिंह पुत्र महंथ सिंह ,बृजेश सिंह पुत्र महंथ सिंह एवं डब्लू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी चाँदू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद जिशान पुत्र असलम परवेज ,रियाजुद्दीन पुत्र जैनुल ,सनी खाँ पुत्र मंसूर, अज्जू पुत्र मोबीन निवासी गण चाँदू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया एवं आदिल शेख पुत्र नाजीर हुसैन ,आरिफ पुत्र नाजिर हुसैन निवासी गण रसूलपुर पोस्ट रामपुर थाना मनियर जनपद बलिया को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद न्यायालय भेज दिया. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है.

