पिता-पुत्र समेत दो अन्य पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

Case registered against father and son along with two others for forgery
पिता-पुत्र समेत दो अन्य पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

 

बलिया. कूट रचित कागजातों के सहारे दूसरे के खेत पर अपना नाम दर्ज कराने के आरोप में दोकटी पुलिस ने वाजिदपुर निवासी बृज किशोर सिंह व उनके पुत्र राणा प्रताप सिंह के अलावा अन्य दो अज्ञात लोगों पर अपराध संख्या धारा 420, 467, 468, 471 व 506 आईपीसी का मामला दर्ज किया है.

थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने बताया कि दलन छपरा गांव निवासी सुशील पांडे पुत्र स्वर्गीय संत पांडे ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उपरोक्त लोग चकबंदी विभाग की मिली भगत से कूट रचित कागजातों के सहारे मौजा दलन छपरा में उनके तीन एकड़ बारह डिसमिल जमीन को अपने नाम कर लिया है.

जबकि उस जमीन पर हम काबिज हैं. वह जमीन हमें चकबंदी विभाग से चक के रूप में मिला हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांचों परान्त उपरोक्त लोगों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज लालगंज जयप्रकाश कर रहे हैं.

  • .बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’