वर्ष 2002-06 के खाद्यान्न घोटाले में 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा

बैरिया : स्थानीय थाने में बुधवार को खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर बैरिया ब्लाक अंतर्गत वर्ष 2002 से 2006 तक संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में खाद्यान्न घोटाले के मामले में 36 लोगों के खिलाफ धारा 409 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वे लोग तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव और अन्य जिम्मेदार पदों पर तैनात थे.

इस मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा भी जांच की गई थी. जिन लोगों के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है उनमें धनंजय मिश्र,अमरनाथ राम, जोगी सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, रामजी सिंह, रामेश्वर प्रसाद, राजेंद्र शर्मा, रामेश्वर राम, शिव शंकर, लालबाबू, अवध बिहारी ओझा, शंभूलाल, विनय कुमार सिंह, प्रभु नाथ यादव, गणपत राम, अंजनी कुमार, ओम प्रकाश पांडे, मनोज गुप्ता, अमरनाथ वर्मा, राजेंद्र सिंह, विनोद सिंह, हरेराम मिश्र, रामबहादुर, दिनेश प्रसाद, रामनाथ सिंह, हलवंत सिंह, रामेश्वर प्रसाद सहित 36 लोगों के नाम शामिल हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’