नाबालिग को भगाने के मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मनियर, बलिया. विगत 10 दिसंबर से मनियर थाना क्षेत्र की गायब एक नाबालिग किशोरी के परिजनों के तहरीर पर मनियर पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध मनियर धारे थाने में धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशन बिंद पुत्र झारखंडे बिंद, लालू राजभर पुत्र स्वर्गीय हरे राम राजभर, अमरजीत राजभर पुत्र तुडी राजभर ,धीरज यादव पुत्र सुरेमन यादव निवासी गण बिजलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया एवं विनोद यादव पुत्र स्वर्गीय दया यादव निवासी खरीद थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया ने मेरी नाबालिग बेटी उम्र 15 वर्ष को बहला फुसलाकर कहीं लेकर चले गए हैं. मेरी बेटी को कोई सूझबूझ नहीं है. इनके विरुद्ध उचित करवाई करने की कृपा की जाय. किशोरी के पिता की तहरीर पर मनियर पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’