बांसडीह, बलिया. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह- बलिया मार्ग पर शनिवार की शाम पिंडहरा गांव के पास तेज गति से जा रही कार का ब्रेक फेल होने से कार सड़क के नीचे जाकर गढ्ढे में पलट गयी.
इस घटना में कार में फंसे गाजीपुर निवासी सदानन्द, दीपक, मोतीचंद व भानु प्रताप को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकाल कर बांसडीह अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल भेजा गया.
(बांसडीह से रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)