साहोडीह चट्टी के पास पेड़ से टकराई कार, तीन लोग घायल

बांसडीह, बलिया. बांसडीह बलिया मार्ग स्थित साहोडीह चट्टी के समीप सोमवार की रात्रि में अनियन्त्रित होकर एक कार पेड़ से टकरा गई.

 

कार में बैठे तीनों लोग घायल हो गए. टकराने की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायलों को तुरन्त जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जानकारी के मुताबिक बलिया-बांसडीह मार्ग पर सोमवार की देर रात एक कार जो बांसडीह से बलिया की तरफ जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. कार के अंदर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . आसपास के लोगों ने कार टकराने की आवाज सुन घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी .

 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों जिसमे अमन श्रीवास्तव 23 व मुकेश यादव 20 निवासी बसरिकापुर व सुधीर यादव 22 निवासी आमघाट के रूप में हुई. जहां से अमन श्रीवास्तव की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE