


नगरा(बलिया)। क्षेत्र के उरैनी गांव स्थित एक विद्यालय परिवार के लोगों की संवेदनहीनता पर अभिभावक ने नगरा थाने में तहरीर दिया है. आरोप लगाया है कि घायल तड़पते छात्र को छोड़कर विद्यालय के लोग चले गए. दो घण्टे बाद जब परिजन आए तो उसे सदर अस्पताल बलिया ले गए. जहाँ स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने घायल छात्र को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
गड़वार थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी विनय कुमार पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पांडेय नगरा के उरैनी स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 वीं का छात्र है. गुरुवार को विद्यालय परिसर में अमित का पैर फिसल गया. जिससे पैर में गम्भीर चोट आ गई. बच्चा विद्यालय परिसर में ही दर्द से तड़पता रहा. बच्चे की कराह सुन विद्यालय के बच्चे और विद्यालय से जुड़े लोग बच्चे के पास तो गए किन्तु कोई भी उसकी सहायता के लिए आगे नही आया. बच्चा दो घण्टे तक विद्यालय परिसर में बेसुध हालत में पड़ा रहा. बच्चे के घायल होने की जानकारी परिजनों को हुई तो वे विद्यालय पहुँचे और बच्चे को लेकर सदर अस्पताल बलिया गए. मालूम हुआ कि बच्चे का पैर टूट गया है. चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख बच्चे को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. बच्चे का उपचार बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, तथा बुधवार को पैर का ऑपरेशन होगा. घटना से पीड़ित बच्चे के पिता ने शुक्रवार को नगरा थाने में विद्यालय के प्रबंधक व प्रिंसपल के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है.
