बलिया। शुक्रवार को सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार एवं भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव/प्रभारी सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के निर्देश पर दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगाकर ग्रामीणों का शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे ने जनरेटर, चाय-पानी सहित सारी व्यवस्था स्वयं संभाली है. इस अवसर पर आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ओझवलिया के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी, पिन्टू राय, विक्की गुप्ता, आंगनबांड़ी कार्यकत्री किरन दुबे, सहायक अध्यापिका अर्चना दुबे सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे.