नगर पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया
बैरिया (बलिया)। प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेन्द्र पर रविवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर के क्रम में शोभायात्रा निकाली गई. सेवाकेन्द्र पर से नगर पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया.
आकर्षण ढंग से सजी सजाई शोभायात्रा सेवाकेन्द्र से तहसील, बैरिया बाजार, शहीद स्मारक मार्ग होते हुए रानीगंज बाजार तक जाकर पुनः सेवा केंद्र पर वापस लौटा.
इस अवसर पर सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके पुष्पा दीदी ने कहा कि धर्म और अध्यात्म प्रधान देश में शिवरात्रि या शिवजयंती का पर्व हम लोगों के लिए प्रमुख है इस दिन को हम सर्व आत्माओं का पिता जगत के चैतन्य बीज परमात्मा शिव के सृष्टि पर अवतरित होने की यादगार के रूप में मनाते हैं वर्तमान काल खंड में तमु प्रधानता और अज्ञानता अपने चरम सीमा के अंतिम छोर पर पहुंच चुका है. चारों ओर पांच विकार का हाहाकार एवं घमासान मचा हुआ है आसुरी वृत्तियों को परमात्मा के ऊपर अर्पण कर उनसे मिलने वाले सुख शांति और पवित्रता को अपने जीवन में धारण करें तो मनुष्य से देवत्व की ओर अग्रसर होंगे इस अवसर पर बीके समता दीदी बीके परशुराम भाई शिव दास भाई राय कृष्ण भाई आदि लोग उपस्थित रहे.