


बेल्थरारोड,बलिया. भीमपुरा थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव से रविवार को बारात श्री अमहट गाजीपुर जा रहे थे।बारात में मसूरिया गांव निवासी सचिन पटेल 26 वर्ष पुत्र लालजी पटेल, अभिषेक पटेल 26 वर्ष पुत्र श्री प्रकाश, और शत्रुघ्न पटेल उर्फ (भाऊ) 28 वर्ष पुत्र जवाहिर पटेल,सुप्पापाली निवासी एक ही बाईक पर सवार हो बारात करने जा रहे थे। अखनपुरा पेट्रोल पंप के पास पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। तीनों घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने शत्रुघ्न पटेल उर्फ भाऊ मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)