- पुलिस के मुताबिक पिटाई करने के बाद गोली मारकर की गयी है हत्या
बैरिया : बिहार के मांझी और यूपी के चांददियर के बीच जयप्रभा सेतु के एक पाये के नीचे पानी में अज्ञात युवक के शव को देखकर सनसनी फैल गई. लोगों का अनुमान है कि गोली मारकर हत्या की गयी है.
घटनास्थल पर चांददियर चौकी प्रभारी तथा मांझी थाने की पुलिस पहुंची. घटनास्थल बिहार में होने से मांझी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जयप्रभा सेतु के पाया नंबर दो के नीचे पानी में युवक का शव देखा गया. शव से बह रहे खून के चलते आसपास का पानी लाल हो गया था.
मांझी थाना प्रभारी ने बताया कि देखने से लगता है कि युवक के हाथों को बांधकर पिटाई करने के बाद गोली मारकर हत्या की गई है. सही स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकती है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.