अरब के दमाम में कमाने गए युवक का 43 दिन बाद पहुंचा शव, फैला मातम

बांसडीह : सऊदी अरब के दमाम शहर में कमाने गए नगर पंचायत वार्ड नम्बर दो के निवासी 35 वर्षीय युवक की सीने में दर्द से मौत हो गई. मौत के 43 दिन बाद पहुंचे शव का घरवालों ने कब्रगाह में दफनाया.

सऊदी अरब के दमाम शहर में करीम मुहम्मद किसी कम्पनी में वेल्डर की नौकरी करता था. डेढ़ माह पहले सीने के दर्द की शिकायत पर कंपनी के कर्मचारियों ने वहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

लगभग डेढ़ माह की लंबी कागजी औपचारिकताओं के बाद गत शुक्रवार को करीम का शव घर पहुंचा तो पत्नी रूबी के करुण क्रन्दन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. करीम के दो लड़के और एक लड़की है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था
.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’