- हिरासत में लिये गये लोगों ने कहा तालाब के अंदर जाकर फिर बाहर नहीं निकला
रसड़ा: क्षेत्र के बस्ती गांव स्थित तालाब में रात्रि में बीते दिनों चोरी से मछली मारने गया सदिग्ध परिस्थियों में लापता अधेड़ का एक हफ्ते बाद पानी मे तैरता शव मिला. इससे क्षेत्र में अटकलों का बाजार गरम रहा. मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया
लोगों ने मंगलवार की सायं तालाब में संदिग्ध शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. कोतवाली क्षेत्र के मुडेरा निवासी कवलदेव(50) 24 दिसम्बर की रात अपने दो साथियों के साथ पड़ोसी गांव के बस्ती तालाब में मछली मारने गया था. तब से ही वह लापता था.
सूचना मिलने पर पुलिस ने 25 दिसम्बर की सायं तालाब के किनारे ही लापता अधेड़ का कपड़ा बरामद किया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी थी. कोतवाल सौरभ कुमार राय ने जाल डलवाकर और गोताखोरों से तलाश भी करायी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.
हिरासत में लिए उसके साथ गये साथियों का कहना था की भोर में कवलदेव पानी में मछली मारने घुसा मगर बाहर नहीं निकल पाया.