सहतवार रेलवे स्टेशन के पास मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त

  • बांसडीह के सरांक गांव का रहने वाला था वह युवक

सहतवार : रेलवे स्टेशन से रहुआं तिवारी मार्ग पर शनिवार को मिले युवक के शव की पहचान हो गयी है. विदित है कि शनिवार की सुबह रास्ते से गुजरते लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी थी.

युवक का नाम राजेद्र राजभर है. वह बांसडीह थाने के सरांक गांव का रहने वाला था. वह शुक्रवार को ईंट-भट्ठे के मजदूरों को खोजने चांदपुर की तरफ गया था.

जब वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.(फाइल फोटो)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE