बलिया LIVE स्पेशल: सुरहा ताल में नौकायन बंद, पर्यटन विकास की राह देख रहा पक्षी विहार: ठंडे बस्ते में है योजनाएं

 सुरहा ताल में नौकायन बंद, पर्यटन विकास की राह देख रहा पक्षी विहार: ठंडे बस्ते में है योजनाएं

 

बलिया.  सुरहा ताल पक्षी विहार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के सारे दावे हवा-हवाई हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पक्षी विहार में से एक 34 वर्ग किमी में फैले सुरहा ताल को वर्ष 1991 में पक्षी विहार (बर्ड सेंचुरी) घोषित किया गया और इसे जय प्रकाश नारायण पक्षी विहार नाम दिया गया.

Boating stopped in Surha Tal, bird sanctuary waiting for tourism development; Plans are on hold

पर्यटन विकास के नाम पर यहां एक वाच टावर के अलावा कुछ और विकसित नहीं हुआ. पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के सारे दावे हवा-हवाई हो गए हैं.

अब यह जिले के पर्यटन विकास की प्राथमिकता से बाहर दिख रहा है. पिछले वर्ष दिसंबर में यहां जोर-शोर से जिला प्रशासन की ओर से पक्षी महोत्सव के साथ बोटिंग की शुरुआत की गई थी. इस पर लाखों रुपये खर्च हुए.

Boating stopped in Surha Tal, bird sanctuary waiting for tourism development; Plans are on hold

इससे नाविकों के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की आस जगी थी लेकिन अब किनारे से पानी दूर चला गया. और सुरहा ताल में पर्यटन विकास की सारी उम्मीदें ठंडे बस्ते में चली गईं. अब यहां बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं. बोट का अता-पता नहीं हैं. कुछ दिनों तक नाविकों और लोगों से गुलजार रहा सुरहा ताल अब वीरान नजर आ रहा है.

Boating stopped in Surha Tal, bird sanctuary waiting for tourism development; Plans are on hold

पर्यटन विकास की राह देख रहा ये विहार
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पक्षी विहार में से एक 34 वर्ग किमी में फैले सुरहा ताल को वर्ष 1991 में पक्षी विहार (बर्ड सेंचुरी) घोषित किया गया और इसे जय प्रकाश नारायण पक्षी विहार नाम दिया गया.

पर्यटन विकास के नाम पर यहां एक वाच टावर के अलावा कुछ और विकसित नहीं हुआ. अब इस पर भी चढ़ने पर रोक है. साइबेरियन पक्षियों का बड़ा ठिकाना यह पक्षी विहार आज भी पर्यटन विकास की रहा देख रहा है.

Boating stopped in Surha Tal, bird sanctuary waiting for tourism development; Plans are on hold

अगर हो विकास तो अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
प्रदेश के वन्य जीव अभ्यारण्य और पक्षी विहार पर्यटन के बड़े केंद्र हैं. यहां वर्षभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सुरहा ताल को भी उस दृष्टिकोण से विकसित किया जाए तो यह जिले की अर्थव्यवस्था की मजबूती का बड़ा आधार बनेगा.

Boating stopped in Surha Tal, bird sanctuary waiting for tourism development; Plans are on hold

सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता से पर्यटन का एक बड़ा साधन लोगों की आंखों से ओझल है. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि सुरहा ताल की स्थिति के बारे में पता लगाकर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी.

Boating stopped in Surha Tal, bird sanctuary waiting for tourism development; Plans are on hold

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नही
बंसन्तपुर निवासी विशाल प्रताप यादव ने बताया कि आज भी सुरहा ताल जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है. अगर अपनी या रिजर्व गाड़ी है तभी वहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Boating stopped in Surha Tal, bird sanctuary waiting for tourism development; Plans are on hold

इसके चलते भी लोगों को वहां जाने में रुचि नहीं है. बलिया के लोग ही चंद्रप्रभा अभयारण्य चंदौली समेत प्रदेश के दूसरे सेंचुरी में घूमने जाते हैं लेकिन सुरहा ताल नहीं आते हैं. इसलिए इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जोड़ना बहुत जरूरी है. यहां पर्यटक सुविधा के नाम पर कुछ नहीं किया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’