गणेश के आंख से खून आना बंद नहीं हो रहा – एम्स के डॉक्टर

बलिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र

रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में विगत रविवार को हुई मारपीट की घटना के बाद गणेश तिवारी (35) पुत्र परमात्मानन्द तिवारी के आंख का ऑपरेशन दिल्ली स्थित एम्स में गुरुवार को हुआ.

एम्स के चिकित्सकों की माने तो गणेश के आंखों की रोशनी आना फिलहाल नामुनकिन लग रहा है. मामले में परमात्मा नन्द तिवारी की तहरीर पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ बलवा, रास्ते से खींच घर मे ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट करने की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

गणेश तिवारी को चोट लगने के बाद रेवती अस्पताल के चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल के आँख के डॉक्टर ने गणेश के आंख की रोशनी अब कभी न लौटने की बात कहकर एम्स दिल्ली रेफर कर दिया.

परिजनों ने बताया कि एम्स के चिकित्सकों का कहना है कि गणेश के आंख से खून आना बंद नहीं हो रहा है. इसलिए आपरेशन किया गया है, लेकिन आंख की रोशनी लौट जाएगी, यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’